कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कब होगी वोटिंग, कब आएगा रिजल्ट?
चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान कर दिया है.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा. मतदान 10 मई को होगा.
चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.
विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 20 अप्रैल होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार हमारा ज़ोर नए मतदाताओं को जोड़ने पर है.
चुनाव आयोग ने और क्या कुछ कहा?
- 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से वोट कर सकेंगे.
- एक अप्रैल को जिन युवाओं की उम्र 18 साल को पार करेगी, वो भी कर्नाटक चुनावों में वोट डाल सकेंगे.
- कर्नाटक चुनाव में नौ लाख से ज़्यादा वोटर पहली बार वोट डालेंगे.
- कर्नाटक चुनाव के लिए 58 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्र होंगे.
- 1320 मतदान केंद्रों की ज़िम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी.