लगता है भाजपा ने मान लिया है कि… अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav on Sangol: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है.
सेंगोल पर चल रहे विवाद को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav on Sangol) ने शुक्रवार को ट्वीट किया और कहा, “सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है.”
कांग्रेस ने सेंगोल को बताया था सुनहरा डंडा
गौरतलब है कि सरकार और विपक्ष के बीच सेंगोल को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. गुरूवार को कांग्रेस ने सेंगोल को सुनहरा डंडा कहा था. जिसे बीजेपी ने हिन्दू परंपरा का अनादर बताया था.
बीजेपी ने बताया अपमान
बीजेपी ने कहा, “कांग्रेस ने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उपहार में ये सुनहरा डंडा दिया गया. ये शब्दावली इस्तेमाल करना हिंदू परंपरा का अपमान है.”
नई संसद में स्थापित होगा सेंगोल
सेंगोल को नई संसद में स्थापित किया जाएगा. अगस्त 1947 में ये तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ब्रिटेन से सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में दिया गया था.
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेंगोंल को लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित करेंगे.
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि अब जाकर सेंगोल को इसकी उचित जगह मिलेगी.
विपक्ष कर रहा है उद्घाटन का बहिष्कार
समाजवादी पार्टी समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने 28 मई को होने वाले नई ससंद के उद्धाटन समारोह को बायकॉट करने का फ़ैसला किया है.
इन विपक्षी पार्टियों का कहना है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुद उद्धाटन करने का फ़ैसला उचित नहीं है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है. ये हमारे लोकतंत्र का अपमान है.”
ये भी पढ़ें: PM मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 19 विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार