#IPL2023: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जारी है सुपर डुपर मैच

IPL 2023

आईपीएल 2023 का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है.

टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

दिल्ली कैपिटल इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार चुकी है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 72 रनों से जीतने के बाद दूसरा मुक़ाबला पंजाब किंग्स से 5 रनों से हार गई थी.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 26 मुक़ाबले हुए हैं. इनमें दोनों टीमों ने एक समान 13 मैच जीते हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जॉस बटलर, जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेड मैककॉय, केएम आसिफ़, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, मुरुगन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, डोनोवन फ़रेरा, कुणाल राठौड़ और अब्दुल पीए.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, सरफ़राज़ ख़ान, रिले रोसौव, फ़िलिप सॉल्ट, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, मिशेल मार्श, एनरिच नार्जे, ख़लील अहमद, लुंगी एनगिडी, चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, अमन हकीम ख़ान, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *