फैंस पर चलेगा Shahid और Kriti का जादू, अनटाइटल फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिवील
Shahid Kapoor-Kriti Sanon Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही एक साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों जल्द ही एक लव स्टोरी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। यह पहला बार है जब शाहिद और कृति किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। शनिवार को शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अनटाइल रोमांटिक मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। फैंस भी इस खबर से काफी खुश दिखाई दें रहे हैं।
शाहिद कपूर और कृति सेनन करेंगे रोमांस (Shahid Kapoor-Kriti Sanon Movie)
शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। बता दें शनिवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। फिलहाल अभी फैंस को इस पोस्टर से ही काम चलना पड़ेगा और उन्हें इस मूवी का नाम जानने के लिए इंतजार करना होगा।
धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी आएंगे नजर
शेयर किए गए इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। तरण के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के कर्ता-धर्ता दिनेश विजान और डायरेक्टर अमित जोशी और आराध्या हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी का धमाल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। फिलहाल दोनों की फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तरण आदर्श ने बताया है कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये अनटाइटल फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज की जाएगी।