न मैं धोखा दूंगा और न ही ब्लैकमेल करूंगा- डीके शिवकुमार

D K Shivakumar

कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress Chief) के प्रदेश अध्यक्ष और डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के महासचिव ने दिल्ली अकेले आने के लिए कहा था.

शिवकुमार ने कहा कि उनकी तबीयत अब ठीक है और दिल्ली जा रहे हैं. शिवकुमार ने एयरपोर्ट जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत की. शिवकुमार को सोमवार को ही दिल्ली आना था लेकिन उन्होंने ऐन मौक़े पर आने की योजना टाल दी थी.

उन्होंने बताया था कि पेट में इन्फेक्शन होने के चलते दौरा टालना पड़ा.

शिवकुमार से मुख्यमंत्री बनने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हमारा घर एकजुट है. हमारे पास 135 विधायक हैं. हम विभाजन नहीं चाहते हैं. मुझे वे पसंद करें या ना करें. मैं एक ज़िम्मेदार व्यक्ति हूँ. न मैं धोखा दूंगा और न ही ब्लैकमेल करूंगा.”

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सोमवार को ही नई दिल्ली पहुँच गए हैं. सिद्धारमैया के बारे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की रेस में वही सबसे आगे चल रहे हैं.

शिवकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”कर्नाटक जीत के बाद अब अगले साल लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतना हमारा अगला लक्ष्य है. हमारा घर एकजुट है. मैं किसी को बाँटना नहीं चाहता. मैं किसी के बारे में कोई ख़राब टिप्पणी नहीं करूंगा.”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना 13 मई को हुई थी और कांग्रेस को 224 में से 135 सीटों पर शानदार जीत मिली थी.

https://twitter.com/i/status/1658325991671099393
Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *