यूपीए के दौर में सीबीआई ने मुझ पर मोदी को फंसाने का दबाव डाला था: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा है कि यूपीए के दौर में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उन पर तत्कालीन गुजरात मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का दबाव डाला था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अमित शाह ने ये बात विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी पर केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करने से जुड़े आरोपों पर कही.

अमित शाह ने कहा, “मैं आपको बताता हूं कि दुरुपयोग कैसे होता है. मैं उसका भुक्तभोगी हूं. कांग्रेस ने हमारे ख़िलाफ़ कोई भ्रष्टाचार का केस नहीं किया था. एक एनकाउंटर हुआ था, उस समय मैं राज्य का गृह मंत्री था. मुझ पर केस कर दिया और सीबीआई ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया.”

उन्होंने कहा, “गिरफ़्तारी के बाद 90 फीसद सवालों में यही था कि काहे को परेशान हो रहे हो, मोदी का नाम दे दो, आपको छोड़ देंगे. हमने तो काले कपड़े नहीं पहने. कोई विरोध नहीं किया.”

“मोदी जी के ख़िलाफ़ एसआईटी बनाई, एक राज्य के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़. कोई भ्रष्टाचार का केस नहीं था. दंगों में संलिप्तता का केस किया फर्जी टाइप का जिसे अंत में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया. हमने कोई हाय – तौबा नहीं की.”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *