संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया- मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं…

संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के लोकसभा सचिवालय के फ़ैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.”
गुरुवार को सूरत की एक निचली अदालत ने राहुल गांधी की ‘मोदी सरनेम’ पर की गई टिप्पणी के मामले में उन्हें कसूरवार ठहराया था.
अदालत ने उन्हें इस केस में दो साल जेल की सज़ा सुनाई है.
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत किसी जनप्रतिनिधि को दो साल की जेल की सजा होने पर उसकी सदस्यता रद्द हो जाती है.