19 मार्च 2023 का राशिफल

Horoscope

Horoscope: मेष – मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. बीते दिनों में जितना धन आपने बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आपको फायदा मिल सकता है. जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा.

दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है. आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं..

वृष – आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा. कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे. रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी.

मिथुन – मौज-मस्ती और आनन्द से भरा दिन रहेगा. क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है.

आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें. आप खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान बनाएंगे.

कर्क -किसी इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है. समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा.

आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी.

सिंह – आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे. सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके. आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा.

कन्या – आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है.. जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा.

तुला -अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है. अपने लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल पूरा हो सकता है. आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे.

वृश्चिक – कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें. व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं. और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं. आपका बचाया धन आपके काम आ सकता हैं.

धनु – आपको कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है. जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है. और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. ये आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है.

मकर -. निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आपको मुनाफा हो सकता है. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है. ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें.

कुंभ – रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा. धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है. लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं. ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें.

साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे.

मीन -अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें. एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें.

आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे. इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी. आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *