हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री, राज्य सरकारों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा
Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने एडवाइज़री जारी कर राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था और शांति कायम रखने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है.
गृह मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
ट्वीट में लिखा गया, “गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक एडवाइज़री जारी की है कि वो हनुमान जयंती को लेकर तैयारी करें. सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि कानून व्यवस्था बनी रहे और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. वो उन वजहों की लगातार मॉनिटरिंग करें जिनके कारण सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है.”
पिछले साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर कई जगहों से हिंसा की ख़बरे आई थीं.
रामनवमी पर भी बंगाल और बिहार में कई जगहों पर हिंसा हुई.