असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर पलटवार, ‘कोर्ट में मिलेंगे’

Himanta Biswa to Rahul:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

Himanta Biswa to Rahul: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अडानी मामले को लेकर पलटवार किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर से अडानी मामले में सवाल किया था. उन्होंने लिखा था कि अडानी की कंपनियों में बीस हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?

इसका जवाब देते हुए सीएम सरमा ने राहुल (Himanta Biswa to Rahul) के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा, “यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटाले से मिले पैसे को कहां छुपाया है.”

उन्होंने आरोप लगाया है कि बोफोर्स मामले में इटली के व्यापारी ओटैवियो क्वात्रोकी को भारत से भगाने में कांग्रेस पार्टी ने मदद की.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को कोर्ट में जवाब देंगे.

क्वात्रोकी पर बोफ़ोर्स बंदूकों की खरीद में 64 करोड़ रुपए की दलाली के मामले में शामिल होने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: Adani पर राहुल गांधी का एक और ट्वीट और ये ‘तंज’ किन पर हैं…

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *