पहली बारिश में डूबी दून स्मार्ट सिटी

Heavy Rain in UttaraKhand: पहली बारिश में डूबी दून स्मार्ट सिटी

Heavy Rain in UttaraKhand

Heavy Rain in UttaraKhand: देहरादून में हुई पहली बारिश ने दून स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी. बारिश के कारण दून की सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगह सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कारें भी तैरती नजर आईं। इससे निगम के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई। निगम दावे कर रहा था कि बरसात से पहले जल निकासी के लिए सभी नालों को साफ कर दिया जाएगा लेकिन ये दावे भी पहली बारिश में हवाई साबित हुए। रिस्पना पुल के पास तो सड़क पर इतना पानी भर गया था कि बसें भी आधी डूबी नजर आईं।

किस- किस जगह पर हुआ जलभराव

Heavy Rain in UttaraKhand: प्रिंस चौक और आईएसबीटी में घुटनों तक पानी भरा था। राजपुर रोड और दून अस्पताल वाली सड़क, दिलाराम चौक, पलटन बाजार, दर्शनलाल चौक, माजरा, हरिद्वार रोड पर सड़कें नालों में तब्दील हो गईं। इस वजह से लोग दिनभर जाम से जूझते नजर आए। हैरत की बात है कि इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सड़क पर नजर नहीं आया।

कांग्रेस ने सरकार पर उठाए कई सवाल

Heavy Rain in UttaraKhand: वहीं कांग्रेस ने भी स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिया कांग्रेस का कहना है कि अभी मॉनसून का सीजन आया भी नहीं था कि सरकार की स्मार्ट सिटी पहली बारिश में तैरती हुई नजर आ रही है आलम यह था कि राजधानी देहरादून में लगभग सभी चौराहों पर गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही थी वहीं इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश को देखते हुए स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी लाने की बात कही है तो राजपुर विधायक खजान दास भी सरकार के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं?

Spread the News

2 thoughts on “पहली बारिश में डूबी दून स्मार्ट सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *