आसमानी आफत का कहर!, दुकान- मकान सब डूबे.. दरियां बनी सड़के
Rain And Flood in India: भारत में इन दिनों कई राज्यों में भारी बारिश नें तबाही मचा दी है. उत्तराखंड में 45 घरों वाला गांव पूरी तरह से पानी में समा गया. दो पहाड़ियों के बाच में फंसे गांव का नामो निशान मिट गया. हालात ही ऐसे है की प्रशासन चाह कर भी मदद नही कर पा रहा, सब बेबस है लाचार है. SDRF और NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है. महाराष्ट्र के साथ- साथ गुजरात, तेलंगाना, हैदराबाद औऱ राजस्थान समेत देश के कई राज्य, कई शहरों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सावन के महीने में लगभग आधा हिन्दुस्तान सुनामी जैसी बाढ़ से सन्न है. और इसी लिए हम कह रहे है की देश में जल-प्रलय अभी जारी है. आगे बढ़ने से पहले आपको जरा मैसम का अपडेट देते है. जो जानकारियां अलग अलग जगहों से मिल रही है. उस हिसाब से…
- महाराष्ट्र के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
- महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड, गांव दबा, 10 की मौत
- मुंबई में बीते दो दिनो से स्कूलों में छुट्टियां है
- ठाणे में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश की चेतावनी
- वैष्णो देवी में भारी बारिश के बाद हिमकोटी रूट बंद
- राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- उत्तराखंड के 13 जिलों में येलो अलर्ट है
- हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से 22 लोग लापता
- छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना में भारी बारिश हुई
- उत्तर पश्चिम जिलों में 23 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
बारिश ने दिखाया रौद्र रूप!
Rain And Flood in India: वही अगर उत्तराखंड की बात करे तो प्रदेशभर में अगले चार दिन तक भारी बारिश रहेगी, मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए चार दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान ने बताया, 22 से 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो सकती हैं. वही उत्तराखंड में पौड़ी के थलीसैंण में और उत्तरकाशी के पुरोला में बादल फटने से भारी तबाही हुई. थलीसैंण-पीठसैंण-बुंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के समीप पुल के एक हिस्से का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे चौथान पट्टी के पांच से अधिक गांवों की आवाजाही ठप हो गई है. वही अगर बात महाराष्ट्र की करे तो मुंबई और आस पास के जिलें अलर्ट पर हैं.
आधे देश पर जल- प्रलय!
Rain And Flood in India: भारी बारिश के कारण बुधवार को मध्य रेलवे यातायात बाधित हो गया, वही अंबरनाथ-बदलापुर रेलवे लाइन डूब गई. इसके दो दिन बाद इस बारिश से मुंबई शहर के मध्य हस्से में पानी भर गया है. इसका असर यातायात पर पड़ा है और कई इलाकों में यातायात धीमी गति से चल रहा है। अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अगले 24 घंटों में विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी के साथ चेतावनी जारी की वही अगर बात हिमाचल प्रदेश की करे तो पुरा हिमाचल बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की मार झेल रहा है. वही आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में इस तबाही ने 130 लोगों की जान ले ली. वही150 से ज्यादा लोग घायल और 12 लोग लापता हैं. करीब 600 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि साढ़े चार हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के उपायुक्त ने पहाड़ी राज्य में बाढ़ और भूस्खलन के कारण सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है. इस वक्त देश के कई हिस्से रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भी इस बार बारिश के कारण काफी आफत मच गई है. देश की कई नदियां इस वक्त खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. हालांकि, आपको बता दें, सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. कई देशों के पूरे शहर, गांव और कस्बे पानी में डूबे हुए हैं. भारत समेत जापान, इंडोनेशिया, ढाका में भी आसमान से आफत बरस रही है. ऐसे में लोगो से बस यही अपील है की बीना किसी खास कारण अपने घरो से बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें: पहली बारिश में डूबी दून स्मार्ट सिटी
1 thought on “आसमानी आफत का कहर!, दुकान- मकान सब डूबे.. दरियां बनी सड़के”