सीएम योगी ने किया एलान, बारिश-ओलावृष्टि से जनहानि पर मिलेंगे 4 लाख

CM Yogi

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दोनों से बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बारिश के आसार है. वहीं जहां बारिश देख कर एक ओर लोगों को गरमी से राहत मिली है, दुसरी तरफ किसानों को नुकसान झेलना पड़ा. किसानों के गेंहु और सरसों के फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलो में हुई बारिश और ओलावृष्टि (Hail Storm) को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आपदा के कारण जनहानि होने पर प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा भी की है और साथ ही आदेश दिया गया है कि यह राशि पीड़ितों तक जल्द पहुंचाई जाए. 

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा या पशु की हानि हुई है. ऐसे प्रभावितों को तत्काल वित्तीय सहायता पहुंचाई जाए. साथ ही  प्राकृतिक आपदा के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं. ऐसे में फसलों के नुकसान का आकलन कर उसका ब्यौरा सरकार को सौंपे जाने को भी कहा गया है ताकि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा सके. 

इन जिलों में बिजली गिरने से हुआ नुकसान

यूपी में बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही बाराबंकी और कुशीनगर सहित कई जिलों में बिजली गिरने की भी खबरें आई हैं. इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. वहीं कई जिलों में बारिस और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल गिर गई है. मौसम विभाग का अनुमान है की मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले चार दिन तक हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. साथ ही मौसम विभाग कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अपनी गाइडालइन में किसानों को सिंचाई न करने की सलाह दी है और जहां फसलें पक गई हैं उन्हें तत्काल काटने को कहा गया है. ताकि बारिश से उन्हें नुकसान न होने पाए. हालांकि कई जगह बारिश के कारण आलू की तैयार फसल को जमीन के अंदर से निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *