Fukra Insaan Vs Elvish Yadav: अभिषेक-एल्विश, किसमें कितना है दम?

Fukra Insaan Vs Elvish Yadav: अभिषेक-एल्विश, किसमें कितना है दम?

Elvish Vs Fukra

Fukra Insaan Vs Elvish Yadav: बस 6 दिन का और इंतजार, फिर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का नाम अनाउंस हो जाएगा. कंटेस्टेंट्स ने अपनी कमर कस ली है. आखिरी हफ्ते में हर कोई जी जान से खेलने की कोशिश में है. टॉप 5 खिलाड़ियों में अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, एल्विश यादव, जिया शंकर, बेबिका शामिल हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करें तो जीतने के चांस अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के लगते हैं. यूट्यूबर्स के बीच फाइनल के लिए जंग होती दिख रही है. दोनों में से ट्रॉफी किसके नाम होगी, फिलहाल कहना मुश्किल है.

किसके ज्यादा फॉलोअर्स?

Fukra Insaan Vs Elvish Yadav: उससे पहले दोनों के स्टारडम और फैंडम का ब्यौरा ले लेते हैं. बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक मल्हान की फैंडम चमकाने पर क्लास लगाई थी. अभिषेक ने सोशल मीडिया फॉलोइंग पर घमंड दिखाते हुए कहा था कि वो ही शो के विनर बनेंगे. तो हमने सोचा क्यों ना अभिषेक के इस हाई-फाई फैंडम को आंका जाए. इसकी तुलना दूसरे यूट्यूबर एल्विश यादव से की जाए.

फिर साफ होगा कौन कितने पानी में है. बता दे की अभिषेक मल्हान के इंस्टा पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं एल्विश के 11.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टा फैंडम में तो एल्विश के सामने अभिषेक कहीं टिकते नहीं दिखते हैं. एल्विश के यूट्यूब पर करीबन 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दूसरी तरफ, फुकरा इंसान के यूट्यूब पर 7.42 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अभिषेक यूट्यूब पर 3 और चैनल चलाते हैं.

जो हैं फुकरा इंसान लाइव 2.18 मिलियन सब्सक्राइबर्स, मल्हान रिकॉर्ड्स 292K सब्सक्राइबर्स, फुकरा इंसान शॉर्ट्स 527K सब्सक्राइबर्स. अभिषेक की मां और भाई भी व्लॉगर हैं. मां डिंपल मल्हान के 2.37 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और भाई निश्यच ट्रिगर्ड इंसान नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके 19.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उम्र में अभिषेक से छोटे एल्विश फैन फॉलोइंग के मामले में फुकरा इंसान पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. देखना होगा बीबी फिनाले रिजल्ट में इस फासले का कितना असर दिखेगा.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने खोले पूजा भट्ट के राज, बहन के बारे में ये क्या बोलीं आलिया

Spread the News

1 thought on “Fukra Insaan Vs Elvish Yadav: अभिषेक-एल्विश, किसमें कितना है दम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *