दीपक चाहर ने ऑटोग्राफ़ मांगा तो धोनी का यह रिएक्शन हुआ वायरल

MSD

ANI

आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सोमवार को पाँचवीं बार खिताब जीतने के बाद मैदान में काफ़ी ख़ुश दिख रहे थे.

सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैमरे से एक ऐसा पल क़ैद हो गया, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गेंदबाज़ दीपक चाहर धोनी से ऑटोग्राफ़ मांगने गए तो वह थोड़ा असहज दिखे और ऑटोग्राफ देने के मूड में नहीं दिख रहे थे.

हालांकि बाद में धोनी ने चाहर की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ़ दिया. धोनी जब चाहर को मना कर रहे थे तो साथ में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी थे.

राजीव शुक्ला से भी धोनी चाहर की ओर इशारा करते हुए कुछ कह रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि चाहर के अनुरोध पर धोनी की प्रतिक्रिया देखने लायक है.

https://twitter.com/i/status/1663296541166292992

गावस्कर ने भी सीने पर मांगा था ऑटोग्राफ़

इसी तरह 14 मई को आईपीएल मैच के बाद मैदान में भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ मांगा था. गावस्कर ने अपना सीना धोनी की ओर कर लिया था और धोनी ने उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ़ दिया था.

ऐसा लग रहा था कि मानो सुनील गावस्कर की फ़रमाइश पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनके दिल के क़रीब अपना नाम लिख दिया हो.

धोनी को तो शायद अंदाज़ा भी नहीं रहा हो कि गावस्कर ऐसी कोई फ़रमाइश कर देंगे. उनके लिए तो ये अचानक से आया एक ऐसा लम्हा था जिसमें पल भर के लिए वो चौंक से गए.

Spread the News

1 thought on “दीपक चाहर ने ऑटोग्राफ़ मांगा तो धोनी का यह रिएक्शन हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *