दीपक चाहर ने ऑटोग्राफ़ मांगा तो धोनी का यह रिएक्शन हुआ वायरल

ANI
आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सोमवार को पाँचवीं बार खिताब जीतने के बाद मैदान में काफ़ी ख़ुश दिख रहे थे.
सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैमरे से एक ऐसा पल क़ैद हो गया, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गेंदबाज़ दीपक चाहर धोनी से ऑटोग्राफ़ मांगने गए तो वह थोड़ा असहज दिखे और ऑटोग्राफ देने के मूड में नहीं दिख रहे थे.
हालांकि बाद में धोनी ने चाहर की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ़ दिया. धोनी जब चाहर को मना कर रहे थे तो साथ में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी थे.
राजीव शुक्ला से भी धोनी चाहर की ओर इशारा करते हुए कुछ कह रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि चाहर के अनुरोध पर धोनी की प्रतिक्रिया देखने लायक है.
गावस्कर ने भी सीने पर मांगा था ऑटोग्राफ़
इसी तरह 14 मई को आईपीएल मैच के बाद मैदान में भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ मांगा था. गावस्कर ने अपना सीना धोनी की ओर कर लिया था और धोनी ने उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ़ दिया था.
ऐसा लग रहा था कि मानो सुनील गावस्कर की फ़रमाइश पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनके दिल के क़रीब अपना नाम लिख दिया हो.
धोनी को तो शायद अंदाज़ा भी नहीं रहा हो कि गावस्कर ऐसी कोई फ़रमाइश कर देंगे. उनके लिए तो ये अचानक से आया एक ऐसा लम्हा था जिसमें पल भर के लिए वो चौंक से गए.
1 thought on “दीपक चाहर ने ऑटोग्राफ़ मांगा तो धोनी का यह रिएक्शन हुआ वायरल”