‘कोहली-कोहली..’ के नारों पर नवीन-उल हक़ क्या बोले?

Navin Ul on Kohli: आईपीएल हर सीजन एक नया रोमांच लेकर आता है. एक बार फिर से IPL का फ़ाइनल मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. IPL का हर सीजन कुछ ऐसे यादगार पल दे जाता है जिसे न केवल फैंस बल्कि खिलाड़ी भी कई सालों तक याद रखते हैं.
आईपीएल का ये सीज़न भी कई वजहों से याद रखा जाएगा. इन वजहों में से एक है- गौतम गंभीर, विराट कोहली और नवीन-उल हक़ के बीच हुई लड़ाई.
इस लड़ाई के बाद नवीन-उल हक़ और विराट कोहली लगातार चर्चा में रहे हैं.
इसे इस बात से समझा जा सकता है कि जब नवीन-उल हक़ मैदान में बाउंड्री के क़रीब दिखाई देते हैं, तब स्टेडियम में मौजूद फैंस कोहली…कोहली के नारे लगाते दिखते हैं.
अब जब नवीन उल हक़ की टीम लखनऊ आईपीएल से बाहर हो गई है, तब इन कोहली…कोहली के नारों पर नवीन उल हक की प्रतिक्रिया आई है.
Cric Buzz से बोले नवीन उल
क्रिकबज़ की ख़बर के मुताबिक़, नवीन उल हक़ ने कहा है कि जब कोहली, कोहली के नारे फैंस लगाते हैं तो इसमें उन्हें मज़ा आता है.
नवीन उल हक़ ने कहा, ”मुझे मज़ा आता है.मुझे अच्छा लगता है जब मैदान पर लोग उनका या किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम ले रहे होते हैं. इससे मुझे जज़्बा मिलता है.”
नवीन उल हक़ (Navin Ul on Kohli) बोले, ”मैं बाहर से आ रही आवाज़ों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं सिर्फ़ क्रिकेट पर ध्यान लगाता हूं. कोई कुछ कहता है या भीड़ नाम लेती है तो ऐसा नहीं है कि इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. एक खिलाड़ी के तौर पर ये सब सहन करना होता है. जिस दिन आप टीम के लिए अच्छा नहीं खेलेंगे, उस दिन आपको फैंस से आपको सुनना पड़ेगा. जिस दिन आप अच्छा खेलेंगे, उस दिन आपकी टीम और कुछ लोग आपका नाम लेंगे.”
कोहली, नवीन और गौतम गंभीर की बहस के बाद तीनों पर जुर्माना लगा था. तीनों की मैच फीस काटी गई थी.