धोनी को याद कर क्यों छलके गावस्कर के आंसू
Dhoni Autographed Gavaskar: रविवार को आईपीएल मैच के दौरान एक ऐसा क्षण क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिला जो साल दर साल न सिर्फ फैंस बल्कि दुनिया के हर क्रिकेट खिलाड़ी को याद रहेगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, पूर्व कप्तान धोनी के पास दौड़कर ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंचे.
ऑटोग्राफ लेकर भावुक हुए गावस्कर
और इन्हीं क्षणों को बयां करते करते वो इमोशनल हो गए. कोलकाता नाइट राइडर्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच खेला गया था.
टीवी पर एक लाइव कमेंट्री शो के दौरान जब प्रेजेंटर ने गावस्कर से उन लम्हों के बारे में बोलने के लिए कहा था कि उसका ब्यौरा देते हुए वह भावुक हो गए.
उन्होंने कहा, ”देखिये जब मुझे पता चला कि सीएसके टीम एक ‘लैप ऑफ ऑनर’ देने वाली है तो मैं संयोग से वहां था. जब टीम के लोग वहां लैप ऑफ ऑनर कर रहे थे तो मैंने सोचा कि मैं अपनी शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ़ ले लूं.”
”हमारे कैमरे के साथ जो खड़े थे उनके पास मार्कर पेन भी था. जब मैं माही के पास गया तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि आप मेरे लिए ऑटोग्राफ दें. उन्होंने मेरी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. लेकिन ये मेरे लिए बड़ा इमोशनल मोमेंट है क्योंकि इस बंदे ने क्या-क्या नहीं किया है, इंडियन क्रिकेट के लिए.”
ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों की बस ये है चाहत..
मैंने कहा है, ”अगर मेरी ज़िंदगी के कुछ आख़िरी लम्हों में मुझे दो चीज़ें देखनी होगी तो मैं पहली चीज़ तो कपिल देव का 1983 का वर्ल्ड कप उठाने वाला लम्हा देखना चाहूंगा. दूसरा, जब धोनी ने छक्का मार कर जिस तरह से बल्ले को घुमाया है, उसे देखना चाहूंगा. ”
गावस्कर जब लाइव टीवी कमेंट्री में जब ये बता रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू छलक रहे थे. गावस्कर ने भावुक होते हुए कहा, ”अगर ये दोनों मेरे आख़िरी लम्हों में दिखेंगे तो मैं हँस कर जाऊंगा.”
रविवार को मैच के बाद कप्तान धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम मैदान के चारों ओर चक्कर लगाते हुए फ़ैन्स का शुक्रिया अदा कर रही थी.
पीली जर्सी में चेन्नई टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच में स्टेडियम भरते रहे, धोनी और उनकी टीम फ़ैन्स का आभार जताना चाहती थी.
एक पैर के घुटने पर नी-कैप बांधे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दर्शकों की ओर कभी टी-शर्ट उछाल रहे थे तो कभी टेनिस की बॉल. इसी बीच मैच की कमेंट्री टीम में शामिल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर मैदान में आए और लगभग दौड़ते हुए महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचे.
गावस्कर (Dhoni Autographed Gavaskar) को देखकर धोनी रुके. दोनों के बीच कुछ बात हुई और फिर धोनी की तरफ़ देखते हुए गावस्कर ने अपनी शर्ट की ओर इशारा किया.
मुस्कुराते धोनी ने उनकी शर्ट पर ‘माही’ लिख दिया. फिर धोनी और गावस्कर गले मिले. इसके बाद गावस्कर अपने रास्ते चल दिए और धोनी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की ओर सीएसके की पीली टी-शर्ट और टेनिस बॉल उछालने लगे.