CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित

CBSE Result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार 87.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जो पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी कम हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने जानकारी दी कि छात्रों के स्कोर के आधार पर फर्स, सेकेंड और थर्ड डिविजन देने की प्रैक्टिस को खत्म करने का फैसला किया गया है.

इसके अलावा बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार बच्चों में नम्बरों की होड़ दूर करने के मक्सद से मेरिट लिस्ट भी नहीं निकाली जाएगी.

हालांकि बोर्ड ने इस बार ये भी तय किया है कि अलग-अलग विषयों में सबसे अधिक नंबर लाने वाले 0.1 फ़ीसदी बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *