अपनी गिरफ्तारी के सवाल पर बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल @AamAadmiParty
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीबीसी हिंदी के एक इंटरव्यू का ज़िक्र कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
हाल ही में बीबीसी हिंदी को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था, “मुझे लगता है कि उन्हें इलेक्शन से पहले गिरफ्तार करेंगे. सौ प्रतिशत.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं सत्यपाल मलिक जी का इंटरव्यू सुन रहा था, वो कह रहे थे कि ये अगले चुनाव से पहले केजरीवाल को भी गिरफ्तार करेंगे. कर लें, केजरीवाल बहुत छोटी चीज़ है.”
उन्होंने कहा, “पूरा देश देख रहा है. आज जब प्रधानमंत्री मोदी जी की ईमानदारी पर बड़े बड़े प्रश्न खड़े होने लग गए हैं. इतने घोटाले के आरोप उन पर लग रहे हैं. उनको केजरीवाल आंखों नहीं सुहा रहा है.”
“पूरे देश में अगर कोई ईमानदारी की बात करता है तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बात होती है. वो हमारे ऊपर हर रोज़ कीचड़ उछाल रहे हैं. वो गिरफ्तार करना चाहते हैं तो करें. वो धमकी क्यों दे रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है और कहा कि गिरफ्तारियां केंद्र सरकार के कहने पर हो रही हैं.