चीन ने आखिरी भारतीय पत्रकार को भी दिए देश छोड़ने के आदेश

China to Indian Journalist

PC: Getty Images

China ordered Indian Journalist to leave Country: भारत ने चीन में बचे आखिरी पत्रकार को देश छोड़ने के लिए कह दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस ट्र्स्ट ऑफ इंडिया के पत्रकार को चीनी अधिकारियों ने (China to Indian Journalist) इसी महीने देश छोड़ने के लिए कहा है.

चीन ने भारत के पत्रकार को देश छोड़ने के लिए कहा (China to Indian Journalist)

ये सब ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब भारत और चीन के बीच हालात नॉर्मल नहीं हैं. चीन और भारत के बीच हाल के दिनों में मनमुटाव काफी बढ़ा है. आखिरी बचे पत्रकार के चीन छोड़ने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में भारत से कोई भी पत्रकार नहीं रह जाएगा.

पत्रकारों के वीज़ा चीन ने नहीं किए रिन्यू

इस साल की शुरुआत में चार भारतीय रिपोर्टर चीन में थे. बीते सप्ताहांत में हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर ने देश छोड़ दिया, वहीं द हिंदू अख़बार और प्रसार भारती के पत्रकारों का वीज़ा इस साल अप्रैल में रिन्यू ही नहीं किया गया.

पिछले महीने, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था कि भारत में एक चीनी पत्रकार बचा है, जो अभी भी अपने वीजा केरिन्यू का इंतजार कर रहा है.

भारत ने भी चीनी पत्रकारों के वीजा रिन्यू आवेदनों को किया था खारिज

इससे पहले भारत ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी और चाइना सेंट्रल टेलीविजन के दो पत्रकारों के वीजा रिन्यू करने के आवेदनों को ख़ारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें: भारत की सैन्य शक्ति पर चीन ने उठाया सवाल, क्या भारत देगा इसका जवाब?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *