RR vs CSK: कैप्टन कूल का पारा हुआ हाई, बीच मैच में आग बबूला हुए धोनी

Ipl 2023: RR vs CSK

RR vs CSK

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेल मैच में एमएस धोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए जिसके चलते सीएसके को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान फैंस को एमएस धोनी का गुस्सा भी देखने को मिला। एमएस धोनी कूल और काम रहने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच के दौरान साथी खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया कि धोनी अपना आपा खो बैठे। उनका अब यह रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धोनी के गुस्से का शिकार कौन

RR vs CSK: दरअसल, यह घटना राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान की पारी की है। राजस्थान के बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों को जमकर पीटा, जिससे धोनी भी परेशान हो गए। यह हमें उनके गुस्से से भी देखने को मिला।। उनका गुस्सा किसी और पर नहीं बल्कि श्रीलंका के युवा तेज गेंजबाज मथीशा पथिराना पर निकला। माही के पास राजस्थान के बल्लेबाज को रन आउट करने का अच्छा मौका था। उन्होंने तेज तर्रार थ्रो भी किया। लेकिन मथीशा पथिराना उनके थ्रो के बीच में आ गए और बल्लेबाज बच निकला। पथिराना के बीच में आने के बाद धोनी आग बबूला हो गए और उनपर बरस पड़े। धोनी का रिएक्शन अब तेजी से वायरल हो रहा है।

धोनी का गुस्सा दुबे और मोईन अली पर भी दिखा

RR vs CSK: वैसे तो धोनी को कभी फील्ड पर गुस्से में नहीं देखा जाता है। लेकिन जब आरआर के खिलाफ धोनी को गुस्सा आया तो सिर्फ पथिराना ही नहीं बल्कि मोईन अली और शिवम दुबे भी उनके लपेटे में आए। माही दुबे और मोईन अली की सुस्त फील्डिंग से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। धोनी ने दोनों से अपनी नाराजगी भी जाहिर की, जिसकी वीडियो भी अब सुर्खियों में है।

राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

RR vs CSK: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। राजस्थान के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल दिखाया और 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके बाद चेन्नई टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स ने इसी के साथ 8 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *