बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से व्यापार हुआ ठप

power cut

power cut

Jhansi: झांसी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का व्यापक असर आम लोगों पर पड़ने लगा है। कहीं ना कहीं लोगों की दैनिक कार्यों के साथ व्यापारिक स्तर पर भी बिजली ना आने का प्रतिकूल प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक और जहां बिजली कर्मचारियों ने व्यापक स्तर पर हड़ताल शुरू कर दी है। तो वहीं विद्युत आपूर्ति में अब गड़बड़ी आ चुकी है। जिसके चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। तो वहीं कई दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है।

हड़ताल से बुनकर बाहुल्य क्षेत्र का बुरा हाल

झांसी जिले के अंतर्गत आने वाला मऊरानीपुर और रानीपुर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पर कपड़ा बनाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जाता है। तो वही बिजली ना मिलने के चलते कपड़ा बनाने का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसमें कई लोग तो ऐसे हैं जो दूसरे लोगों की मजदूरी कर कपड़ा बनाकर उससे अपना भरण-पोषण करते थे। तो वहीं बिजली ना मिलने के चलते बुनकर बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बुनकरों का कहना है कि अगर यही हालात रही तो एक-दो दिन में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *