10 साल से लापता पति अचानक से मिला, पति को देखकर अपने होश खो बैठी महिला
Ballia News: ज्योति मौर्या, सीमा हैदर,अंजू तीनों औरतों के अलग-अलग किस्से है. लेकिन इन तीनों की कहानी में समनता है तो वो है पति. जहां एक तरह SDM बनने के बाद ज्योति मौर्य ने पति आलोक मौर्य को छोड़ दिया तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने पति को छोड़ कर 4 बच्चों के साथ भारत सचिन के साथ रहने के लिए आ गई..वहीं तीसरी औरत अंजू भारत में अपने पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान पहुंच कर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. अगर इन तीनों कहानियों को सुन कर जो समझ में आता है वो तीनों ही औरतों की अपनी पतियों से की गई बेवफाई. वहीं यूपी के बरेली से एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर शायद आपका दिल करुणा से भर जाए.
पति को देखकर अपने होश खो बैठी महिला
Ballia News: वैसे आपको बता दें की इस कहानी में भी एक पत्नी और पति है लेकिन इस बार मामला पति से धोखे का नहीं बल्कि प्यार का है. दरअसल बरेली की एक महिला किसी काम से अस्पताल गई हुई थी.
जैसी ही वो महिला अस्पताल से बाहर निकली उसी दौरान उसे एक विक्षिप्त भिखारी दिखाई देता है. जिसके बाद वो महिला उस व्यक्ति को देखते ही उसे गले लगा लेती है साथ ही किसी छोटे बच्चे की तरह उसे दुलारने पुचकारने लगती है. इसके साथ ही महिला उस व्यक्ति को देख कर रोते जा रही थी. आने जाने वाले लोगों को मामला कुछ समझ नहीं आता है. सभी लोग उस महिला को रुक कर देखने लगते है.
लेकिन जब लोगों को मामला समझ में आया तो आसपास के लोगों के भी गला भर आता है. दरअसल ये व्यक्ति कोई और नहीं महिला का पति था. जो 10 साल पहले लापता हो गया था. व्यक्ति की स्थिति बहुत ही खराब थी. उसके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए थे. उसने गंदे कपड़े पहने हुए थे. वो बिल्कुल उकड़ूं हो कर बैठा हुआ था.
रोती-बिलखती पत्नी लगी दुलारने-संवारने
Ballia News: वहीं महिला उस व्यक्ति के कभी बाल संवारती तो कभी उसके शरीर को साफ करती. महिला ने अपना दुपट्टा भी उसको उढ़ा दिया था. इसके साथ ही महिला लोगों से अपनी बोली में कहती की ये मेरे पति है 10 साल पहले लापता हो गए थे. साथ ही महिला व्यक्ति से भी कई सवाल पूछती की कहां थे,क्यों चले गए थे.
हालाकिं उसका पति कुछ भी नहीं बोल रहा था. इसके बाद महिला ने अपने घर फोन किया शायद उसके बच्चे ने फोन उठाया था. महिला ने फोन पर कहा की एक कूर्ता लेते आना. उसके बाद एक युवक बाइक पर आता है और उस औरत और उसके पति को लेकर चला जाता है.
यूपी के बलिया का ये वीडियो पति-पत्नी के सात जन्मों के बंधन का गवाह बना गया है. जहां ज्योति मौर्या, सीमा हैदर,अंजू की खबर से जहां लोगों के मन में औरतों को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे वहीं शायद ये वीडियो ऐसे लोगों की मानसिकता पर अंकुश लगा दे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लड़कियों के 5 हज़ार MMS लीक
1 thought on “10 साल से लापता पति अचानक से मिला, पति को देखकर अपने होश खो बैठी महिला”