ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता खिताबी मुकाबला, बना टेस्ट का विश्व विजेता
Australia Win ICC WTC: इंग्लैंड में एक बार फिर भारतीय टीम का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया.
द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से हराते हुए पहली बार टेस्ट में विश्व विजेता बने.
इसके साथ ही वह पहली ऐसी टीम बन गई है.
जिसने वनडे टी-20 और टेस्ट यानी इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किया.
भारत ने आखिरी दिन 280 रन बनाए थे और उसके 7 विकेट बचे थे.
लेकिन विराट कोहली और जडेजा एक ही ओवर में बोलैंड के शिकार बने.
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सपना चकनाचूर होते देर नहीं लगी.
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया
Australia Win ICC WTC: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाये.
इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की.
दूसरी पारी मे ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों पर घोषित कर दी.
भारत के सामने 444 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा.
जिसे पाने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे और 234 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई.
टॉप ऑर्डर दोनों पारियों में फ्लॉप
Australia Win ICC WTC: भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी कमजोर कड़ी बैटिंग में टॉप ऑर्डर का फ्लॉप परफॉर्मेंस रहा है.
ओपनर शुभमन गिल (13, 18) दोनों पारियों में नहीं चल सके.
कप्तान रोहित (15, 43) खुद भी दोनों पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके.
विराट कोहली (14, 49) भी मैच विनिंग पारी नहीं खेल सके.
चेतेश्वर पुजारा जो पिछले कुछ समय से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, वो भी फ्लॉप नजर आए.
उन्होंने दोनों पारियों में 14 और 27 रन बनाए. अकेले अजिंक्य रहाणे (89, 46) दोनों पारियों में लड़ते नजर आए.
अश्विनने ट्वीट कर क्या लिखा?
Australia Win ICC WTC: “इस WTC Final को जीतने और टेस्ट क्रिकेट के इस सर्किल को खत्म करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई चीजों के गलत पक्ष पर समाप्त होना निराशाजनक है.
फिर भी पिछले 2 वर्षों में यहां पहले स्थान पर आना एक महान प्रयास था.
सभी अराजकता और तीखे आकलन के बीच, मुझे लगता है कि इस सर्किल में खेलने वाले मेरे सभी साथियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कोचिंग और सहायक कर्मचारियों को धन्यवाद देना बहुत महत्वपूर्ण है.
जो समर्थन के लिए हमारे साथ चट्टान की तरह डटे रहे”.
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती थी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
धोनी के बाद विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे.
अब रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती.
अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में भी ट्रॉफी का सूखा जारी है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कब अगली ट्रॉफी अपने नाम करती है.
ये भी पढ़ें: भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 164 रन, कोहली और रहाणे ने टीम इंडिया को संभाला
1 thought on “ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता खिताबी मुकाबला, बना टेस्ट का विश्व विजेता”