भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 164 रन, कोहली और रहाणे ने टीम इंडिया को संभाला

IND vs AUS WTC Final, Day 4
IND v AUS (Day 4): ओवल में जारी WTC फाइनल अब रोमांचक मोड़ पर है.
आखिरी दिन टीम इंडिया जीत से 280 रन दूर है तो ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट की जरूरत है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा दिन
IND v AUS (Day 4): वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चौथे दिन का खेल खत्म हुआ.
भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए.
टीम इंडिया को जीत के लिए अब 280 रनों की जरूरत है. भारत के लिए विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे.
अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों की अहम पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी.
गिल के कैच आउट पर कॉन्ट्रोवर्सी
IND v AUS (Day 4): WTC फाइनल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी शुभमन गिल के कैच आउट पर हुई.
दूसरे सेशन के 8वें ओवर की पहली बॉल स्कॉट बोलैंड ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी.
गिल ने बैकफुट पंच किया, लेकिन बॉल थर्ड स्लिप पर खड़े ग्रीन के पास गई.
जहां ग्रीन ने अपने बाएं तरफ डाइव मारकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया.
कैच को लेकर फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली. कुछ देर रिप्ले देखने के बाद टीवी स्क्रीन पर आउट नजर आया.
ग्रीन और ऑस्ट्रेलिया इस फैसले से खुश नजर आए. वहीं गिल और उनके साथ खड़े कप्तान रोहित शर्मा को विश्वास नहीं हुआ कि ये कैच क्लीन कैसे था.
वहीं फील्ड अंपायर ने कैच को लेकर सॉफ्ट सिग्नल नहीं दिया. क्योंकि WTC फाइनल से ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सॉफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया है.
पहले ग्राउंड अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल में जो कहा है, उसे थर्ड अंपायर तब तक नहीं बदल सकता था.
जब तक उसके पास इसके लिए कन्क्लूसिव एविडेंस यानी निर्णय करने लायक सबूत न हो.
यानी अगर थर्ड अंपायर भी श्योर नहीं है कि कैच क्लीन है या नहीं, तो इस स्थिति में ग्राउंड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को ही फाइनल डिसीजन मान लिया जाता था.
ग्रीन ने विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी
ग्रीन ने भी कैच पर उठे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे लगा कि मैंने जो कैच पकड़ा था, वो क्लीन था.
मैंने किसी तरह को कोई संकेत नहीं दिया और थर्ड अंपायर पर फैसला छोड़ा वह भी कैच से सहमत रहे.
दरअसल, रिप्ले में नजर आया कि ग्रीन के हाथ में जब बॉल आई उसके बाद उनका हाथ जमीन से टकराया.
गेंद जमीन से टकराई या नहीं, रिप्ले में ये फ्रेम ठीक से नजर नहीं आया.
अंपायर ने ऐसे में शुरुआती मोमेंट को ही कैच कम्प्लीट होने के लिए कॉन्क्लूसिव माना और टीवी स्क्रीन पर आउट का सिग्नल दे दिया.
एक जून से क्रिकेट के नए नियमों के अनुसार, अब फील्ड अंपायर कैच को लेकर सॉफ्ट सिग्नल नहीं देंगे.
ऐसे में थर्ड अंपायर को ही कैच पर फैसला लेना था, उन्होंने ग्रीन के कैच को क्लीन माना.
शुभमन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जताई
IND v AUS (Day 4): कैमरून ग्रीन ने अपने बाएं ओर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा.
लेकिन जब इसे स्लो मोशन में जूम करके देखा गया तो साफ़ पता चल रहा था कि गेंद उनके दोनों उंगलियों के बीच से घास को टच कर रही थी.
लेकिन इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया.
जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े होने लगे.
वहीं पवेलियन लौटते समय शुभमन गिल काफी नाराज नजर आए.
उन्होंने फिर बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की.
बता दें शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैच का फोटो ताली की इमोजी के साथ शेयर किया है.

इतना ही नहीं शुभमन गिल ने ट्विटर पर भी इस फोटो को शेयर किया है.
और आपको बता दें उनके इस ट्वीट पर फैंस भी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
उनके अलावा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने भी थर्ड अंपायर के इस फैसले पर सवाल खड़ा किया है.
साथ ही इस फैसले को गलत बताया है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर मंडराया WTC फाइनल हारने का खतरा, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
2 thoughts on “भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 164 रन, कोहली और रहाणे ने टीम इंडिया को संभाला”