अमृतपाल सिंह का साथी पप्पल प्रीत सिंह गिरफ़्तार: पंजाब सरकार

Pappal Preet

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी और ख़ालिस्तान समर्थक पप्पल प्रीत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बीबीसी पंजाबी के पत्रकार अरविंद छाबड़ा से इसकी पुष्टि की है.

प्रवक्ता ने बताया है कि यह गिरफ़्तारी पंजाब पुलिस और पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस के संयुक्त अभियान के तहत हुई है.

वहीं, पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह ने बताया है कि पप्पल प्रीत सिंह पर एनएसए लगाया गया है और उनके ख़िलाफ़ छह केस दर्ज किए गए हैं.

पप्पलप्रीत सिंह अमृतसर के रहने वाले हैं और 18 मार्च के बाद से दावा किया जा रहा था कि वो अमृतपाल सिंह के साथ ही फ़रार थे. अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ 18 मार्च से पुलिस कार्रवाई जारी है.

अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हालांकि, पुलिस उनके कई सहयोगियों को गिरफ़्तार कर चुकी है.

पप्पल प्रीत सिंह बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे.

अब उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए गए हैं.

बीते एक महीने से उनके यूट्यूब अकाउंट पर भी कोई नया वीडियो अपलोड नहीं किया गया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *