अतीक अहमद की पत्नी को निकाय चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट- मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी अतीक़ अहमद की पत्नी या किसी रिश्तेदार को निकाय चुनाव में टिकट नहीं देगी.
मायावती ने निकाय चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से कराने की मांग भी की है.
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने सोमवार को बाहुबली नेता रहे अतीक़ अहमद को लेकर बात की और कहा कि उनकी पार्टी अतीक अहमद की पत्नी और दूसरे रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी.
1989 से अपना राजनीतिक सफ़र शुरू करने वाले अतीक़ अहमद बसपा, अपना दल और सपा में रह चुके हैं.
बीते महीने प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक़ अहमद को दोषी क़रार देते हुए उमेश पाल अपहरण केस में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.
उमेश पाल की इसी साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी.
अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी राजनीति में हैं. वो इसी साल जनवरी में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुईं थीं.
मायावती ने कहा, “प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक़ की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है.”
उन्होंने कहा, ” ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी अतीक की पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्य को वहां मेयर का टिकट नहीं देगी.”