अमित शाह बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस के राज में आज़मगढ़…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के शासन में आज़मगढ़ को आतंकवाद के लिए जाना जाता था जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां विकास हो रहा है.
अमित शाह ने आज़मगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है.
उन्होंने याद दिलाया कि गुजरात के एक मंदिर में चरमपंथियों द्वारा किए गए बम धमाकों के तार आज़मगढ़ से जुड़े पाए गए थे.
उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे.”
ज़िले में हरिहरपुर म्यूज़िक कॉलेज और कई अन्य विकास परियोजनाओं की नींव रखने के बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित किया.
साल 2022 के उपचुनाव में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज़मगढ़ से जीत दर्ज की थी.
उससे पहले इस सीट से सपा नेता अखिलेश यादव सांसद थे लेकिन विधानसभा सदस्य बने रहने के फ़ैसले के बाद उन्होंने लोकसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था.
Artic