स्पेन में तीन हज़ार साल पहले लोग नशे के लिए लेते थे ड्रग्स- रिसर्च

Spain

नए सबूत बताते हैं कि तीन हज़ार साल पहले स्पेन (Spain) में लोग नशे के लिए ड्रग्स (Drugs) का सेवन करते थे.

माना जा रहा है कि यूरोप में ये अपनी तरह की सबसे पुरानी खोज है.

मेनोरका द्वीप पर एक लाश दफ़नाने की जगह से बरामद बालों में साइकोएक्टिव पदार्थों का पता चला था.

इस गुफा में दो सौ से अधिक मानव कब्रें हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि दवाओं का इस्तेमाल उन अनुष्ठानों और अंत्येष्टि में किया जा सकता था जो साइट पर छह सौ साल (800 ईसा पूर्व तक) आयोजित किए गए थे.

शोधकर्ताओं ने वहा पर नक्काशियां पाई हैं, जो उनके मुताबिक लोगों ने नशे में बनाई होंगी.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *