चिदंबरम बोले- Israel के प्रदर्शनों को देखें भारतीय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसराइल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का ज़िक्र करते हुए एक ट्वीट किया है.

चिदंबरम ने लिखा है, “इसराइल में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर सभी भारतीयों को ध्यान देना चाहिए. इसराइल के लोग अपने लोकतंत्र पर जारी हमलों से बेहद चिंतित हैं. अगर इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की मर्ज़ी चली तो न्यायपालिका, सरकार के अधीन हो जाएगी. इसराइल के लोग अपने देश और लोकतंत्र पर मंडराते इस ख़तरे के ख़िलाफ़ जाग चुके हैं. “

इसराइल में इन दिनों बिन्यामिन नेतन्याहू के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रदर्शन क़ानून में बदलाव लाने की सरकार की कोशिशों के विरोध में हो रहे हैं.

इन प्रदर्शनों में हज़ारों लोग शामिल हो रहे हैं और क़ानून में प्रस्तावित बदलावों को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं.

इन प्रदर्शनों को देखते हुए इसराइल की सरकार ने फ़िलहाल ये बदलाव टाल दिए हैं.

चिदंबरम समेत कांग्रेस नेता इन दिनों राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में सक्रिय हैं.

कांग्रेस संसद से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है.

चिदंबरम ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में भी राहुल गांधी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

चिदंबरम ने कहा, ”राहुल गांधी के मामले में ट्रायल कोर्ट में जिस तरह से तेज़ी दिखाई गई और बाद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई, इस तेज़ी को देखकर तो यूसैन बोल्ट भी हैरत में पड़ जाएंगे.”

धावक यूसैन बोल्ट अपनी तेज़ रफ़्तार के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *