राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई.

इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, ख़ुद राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह, सपा नेता राम गोपाल यादव सहित विभिन्न विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भाग लिया.

राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर खुद गाड़ी चलाते हुए पहुंचे.

वहीं बैठक से बाहर निकलने के बाद ललन सिंह ने बताया, ‘‘सभी विपक्षी पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे.’’

उधर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘एक आदमी को बचाने के लिए मोदी जी 140 करोड़ लोगों के हित को रौंद रहे हैं. पीएम के परम मित्र को बचाने के लिए बीजेपी ने लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने वाली संसद को ठप कर दिया है.’’

उनके अनुसार, ‘‘यदि कोई गलती नहीं हुई, तो सरकार जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग से क्यों कतरा रही है.’’

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *