अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में विदेश मंत्रालय के करीब आत्मघाती हमला, छह लोगों की मौत
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक आत्मघाती धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
काबुल के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि ये धमाका विदेश मंत्रालय के करीब हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे.
उन्होंने बताया कि धमाके में 12 लोग घायल भी हुए हैं.
काबुल के जिस हिस्से में धमाका हुआ, वहां सुरक्षा का कड़ा पहरा रहता है. यहां अफ़ग़ानिस्तान सरकार के कई दफ़्तर हैं. इस इलाके में कई विदेशी दूतावास भी हैं.
हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, ये अभी तक साफ़ नहीं हुआ है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि धमाके की आवाज़ बहुत तेज़ थी.
अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय में जनवरी के महीने में भी धमाका हुआ था. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
जनवरी में हुए धमाके की ज़िम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी.