महाराष्ट्र: हिन्दू संगठनों का आदिपुरुष को लेकर सिनेमा हॉल में हंगामा

Adipurush Controversy

PC: ANI

Adipurush Controversy: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में हंगमा बरपा हुआ है. फिल्म में कुछ डायलॉग्स पर लोगों ने आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि फिल्म में राम गाथा नहीं बल्कि मवालीपन ज्यादा झलक रहा है.

कई राज्यों में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है. वहीं मध्यप्रदेश में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है.

महाराष्ट्र में पालघर के नालासोपारा में रविवार को हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग को रोक दिया.

कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में नारे लगाए और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की.

समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना का वीडियो जारी किया है. वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि, “धिक्कार है आप लोगों के ऊपर, जो आप इस तरह की फिल्मों का समर्थन करते हैं. ये सिखाओगे अपने बच्चों को तुम.”

हिंदू संगठनों से जुड़े लोग सिनेमा हॉल के स्टॉफ को कह रहे हैं कि वे हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो भी अपमान करेगा, हम उसका प्रतिकार करेंगे. हमें फांसी पर भी चढ़ना हुआ तो हम तैयार हैं.”

फिल्म के रिलीज के बाद से ही कुछ डायलॉग पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

डायलॉग बदलने को लेकर मनोज मुंतशिर ने किया है ऐलान (Adipurush Controversy)

रविवार को फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने घोषणा की लोगों की नाराजगी को देखते हुए फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है. मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी.”

“मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे. श्री राम आप सब पर कृपा करें!”

Spread the News

1 thought on “महाराष्ट्र: हिन्दू संगठनों का आदिपुरुष को लेकर सिनेमा हॉल में हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *