‘ट्रेन से नीचे फेंक देंगे…’ बिना टिकट यात्रा कर रहे थे पुलिस वाले, बुजुर्ग TTE अकेले ही भिड़ गया
Aaj Ka Viral Video Hindi: बिना टिकट बस या ट्रेन में यात्रा करना दंडनीय अपराध है। ऐसे में अगर कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा जाता है तो नियम के अनुसार उसे जुर्माना भरना होता है। लेकिन भारतीय रेल में पुलिसवालों की एक टोली बिना टिकट यात्रा कर रही थी। ऐसे में जब उनसे टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा तो पुलिसकर्मी बहस पर उतारु हो गए। वहीं कोच में मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। यहां तक पुलिसवाले ने बुजुर्ग टीटीई से कह दिया कि वह उसे ट्रेन से नीचे फेंक देंगे।
टीटीई बार-बार यात्रियों से कहता है कि वीडियो बनाइए। अब वही वीडियो (aaj ka viral video) इंटरनेट पर चर्चा का वीडियो बन गया है। लोग टीटीई की हिम्मत और अपने काम के प्रति उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब फिल्माया गया। हालांकि, मामला उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।
पुलिसवालों की गुंडई
यह वीडियो 1.37 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच टिकट को लेकर बहस हो रही है। दरअसल, टीटीई ने जब पुलिसवालों से टिकट मांगा तो उन्होंने टिकट दिखाने से मना कर दिया। वीडियो के मुताबिक पुलिसकर्मी बिना टिकट सफर कर रहे थे। ऐसे में जब टीटीई ने उनसे टिकट मांगा तो बहस करने लगे। पुलिसवाला टीटीई पर चिल्लाते हुए कहता है कि चुप..।
हालांकि, बुजुर्ग टीटीई इससे डरता नहीं है और दोगुनी ताकत से चिल्लाकर पुलिसवाले को चुप होने का आदेश देता है। इसके बाद पुलिसकर्मी टीटीई को गाड़ी से नीचे फेंकने की धमकी देता है। जब टीटीई बोलता है कि ये तुम्हारे बाप का गाड़ी है, तो पुलिसकर्मी कहता है- हां हमारे बाप का गाड़ी है। इस पर टीटीई कहता है टिकट देखना मेरी ड्यूटी है। लेकिन पुलिसकर्मी फिर भी टिकट नहीं दिखाते और बहस करते रहते हैं। इस पूरी घटना को यात्रियों ने कैमरे में कैद कर लिया और मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया।