नैनीडांडा के हल्दुखाल में जर्जर विद्यालय

जर्जर भवनों की हालत से स्कूल छात्र परेशान
पौड़ी जिले का शिक्षा विभाग भले ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लाख दावे करता आया हो लेकिन हालात ठीक इसके उल्ट है यहां लैसडाउन विधानसभा के नैनीडांडा विकासखंड में हल्दुखाल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय और संकुल संसाधन केंद्र दोनो जीर्णशीर्ण हालत में है लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों की हालत सुधारने की कभी भी जहमत तक नही उठाई.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
आलम ये हैं की जीर्णशीर्ण छत के नीचे ही नौनिहाल जान हथेली में लेकर ज्ञान अर्जित कर रहे हैं लेकिन इन 7 सालो मे शिक्षा विभाग को कभी भी जर्जर हो चुके स्कूल और संकुल भवनों का ख्याल तक नही आया जबकि शिक्षक और संकुल के प्रभारी कई बार शिक्षा विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ केंद्रित करने के लिए पत्र लिख चुके हैं, लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सब कुछ जानकार भी अनजान बनते रहे.
शिक्षा विभाग सोया चैन की नींद
प्राथमिक विधायक के साथ संकुल संसाधन केंद्र की छत और दीवार इतनी खोखली हो चुकी है कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसी डर के साए में छात्र भी हैं लेकिन फिर भी शिक्षा अधिकारी मानो कुंभकर्ण नींद में हो, मामला प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखने के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल और संकुल संसाधन केंद्र की हालत जल्द सुधारने का आश्वासन दिया है।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.