मणिपुर में फिर दो छात्रों की हत्या, सवालों के घेरे में सरकार
मणिपुर में जो आग लगी है वो बुझने का नाम नहीं ले रही है यहां दो समूहों को लेकर बवाल मचा हुआ है और कई महिनों से मणिपुर जल रहा है. कुकी और मैतेई समूह के बीच झड़प के बाद से जल रही मणिपुर सुर्खिय़ों में है अगर हाल की एक अन्य घटना की बात की जाए तो दो मैतेई छात्रों लिनथोइनगांबी और हेमनजीत की कुकी आतंकवादी ने हत्या कर दी. खबरों की मानें तो लिनथोइनगांबी और हेमनजीत ये वो दो छात्र जिनका पहले कुकी आतंकवादी ने बिष्णुपुर से अपहरण किया और फिर उसी दिन उनका सिर काट दिया गया था.
इन दोनों की तस्वीरें अब सामने आई है जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या मणिपुर में वाकई सबकुछ ठीक है? इसके साथ ही इस खौफनाक हत्याकांड से केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मणिपुर में जारी हिंसा के बीच वहां के लोगों ने भी चिंता जताई है. दो मैतेई छात्रों की हत्या के खिलाफ हजारों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. इधर छात्र अपने सहकर्मी की अमानवीय हत्या पर अपनी बेबसी और हताशा भी दिखा रहे हैं.
जलिए अब आपको बताते हैं की असल में मणिपुर कब सुलगा, 3 मई, 2023 ये वो तारीख थी जब मणिपुर में मैतेई लोगों और कुकी आदिवासी समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी. कम से कम 181 लोग मारे गये और 300 से अधिक लोग घायल हो गये. हिंसा शुरू होने के लगभग चार महीने तक यह जारी रही.
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.