मणिपुर में फिर दो छात्रों की हत्या, सवालों के घेरे में सरकार

मणिपुर में जो आग लगी है वो बुझने का नाम नहीं ले रही है यहां दो समूहों को लेकर बवाल मचा हुआ है और कई महिनों से मणिपुर जल रहा है. कुकी और मैतेई समूह के बीच झड़प के बाद से जल रही मणिपुर सुर्खिय़ों में है अगर हाल की एक अन्य घटना की बात की जाए तो दो मैतेई छात्रों लिनथोइनगांबी और हेमनजीत की कुकी आतंकवादी ने हत्या कर दी. खबरों की मानें तो लिनथोइनगांबी और हेमनजीत ये वो दो छात्र जिनका पहले कुकी आतंकवादी ने बिष्णुपुर से अपहरण किया और फिर उसी दिन उनका सिर काट दिया गया था.

इन दोनों की तस्वीरें अब सामने आई है जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या मणिपुर में वाकई सबकुछ ठीक है? इसके साथ ही इस खौफनाक हत्याकांड से केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मणिपुर में जारी हिंसा के बीच वहां के लोगों ने भी चिंता जताई है. दो मैतेई छात्रों की हत्या के खिलाफ हजारों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. इधर छात्र अपने सहकर्मी की अमानवीय हत्या पर अपनी बेबसी और हताशा भी दिखा रहे हैं.

जलिए अब आपको बताते हैं की असल में मणिपुर कब सुलगा, 3 मई, 2023 ये वो तारीख थी जब मणिपुर में मैतेई लोगों और कुकी आदिवासी समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी. कम से कम 181 लोग मारे गये और 300 से अधिक लोग घायल हो गये. हिंसा शुरू होने के लगभग चार महीने तक यह जारी रही.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *