आधार कार्ड के साथ पकड़ी गई उज्बेक महिला को भेजा गया जेल

Maharajganj: आधार कार्ड के साथ पकड़ी गई उज्बेक महिला को भेजा जेल

MaharajGanj News

Maharajganj: महराजगंज के भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी पुलिस एवं इमीग्रेशन की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रही एक अमेरिकी महिला को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। वही महिला के खिलाफ सोनौली कोतवाली में फर्जी दस्तावेज रखने एवं 14 विदेशी अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

अमेरिकन महिला को किया गिरफ्तार भेजा जेल

Maharajganj: जानकारी के मुताबिक लगभग 26 वर्षीय अमेरिकी महिला कोलीन पैट्रिस लिंच काफी दिनों से भारत में अनाधिकृत रूप से रह रही थी और अपना फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थी। इसी दौरान सोनौली सीमा पर जैसे वह भारत से नेपाल में जाने की फिराक में थी तभी सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उसे रोक कर जब जांच पड़ताल की तो उसके पास से अमेरिकन पासपोर्ट के साथ भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ।

नौतनवा सीओ आभा सिंह ने बताया कि अमेरिकन महिला अनाधिकृत तरीके से भारत में रह रही थी और भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ इसके बाद इसके खिलाफ 467 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

सीओ ने बताया कि यह काफी दिनों से भारत में रह रही थी और कुछ समय पहले इसका वीजा अवैध घोषित कर दिया गया था और जब इससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यह स्विट्जरलैंड से इंडिया आई थी और यहां से नेपाल जा रही थी। भाई पुलिस पकड़े गए अमेरिकन महिला को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।

ये भी पढ़ें: इमरान की लगातर बढ़ रही मुश्किलें, पाक के पूर्व PM इमरान को जेल में खाने के लाले !

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *