मोटापे पर लगेगी लगाम, सफेद चीजों से बनाएं दूरी

Weight Control Tips: मोटापे पर लगेगी लगाम, सफेद चीजों से बनाएं दूरी

Weight control

Weight Control Tips: भागती-दौड़ती जिंदगी में अपना ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरुरी है लेकिन वक्त के साथ जो बदलाव हमारे शरीर में आते हैं उन्हें हम स्वीकार कर खुद को ऐसा ही देखना पंसद करते हैं लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब वो मोटापे का शिकार हो जाते हैं गलत डाइट और एक्सरसाइज की कमी के चलते जिसे देखो तेजी से बढ़ते मोटापे की शिकायत करता दिखता है. जंक फूड का ज्यादा सेवन, एक्सरसाइज की कमी और गलत डाइट के चलते बैली फैट तेजी से बढ़ रहा है.लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो अगर आप  डाइट में मोटापा बढ़ाने वाली कुछ खास चीजों को समय रहते अवॉइड करें तो मोटापे की रफ्तार रोकी जा सकती है. चलिए जानते हैं कि हमारी डाइट में ऐसी क्या चीजें हैं जिनके सेवन से मोटापा तेजी से बढ़ रहा है.

डाइट में सफेद चीजों का इस्तेमाल कम करें या हो सके तो बिल्कुल न करें

सफेद चावल

जब भी बैली फैट की बात होती है तो हेल्थ एक्सपर्ट सबसे पहले चावल कम खाने की सलाह देते हैं. सफेद चावल क्योंकि पॉलिश्ड किया जाता है इसलिए इसके सेवन से मोटापा तेजी से बढ़ता है. इसलिए आपको सफेद चावल को डाइट से माइनस कर देना चाहिए. आपको खाना है तो आप ब्राउन राइस खा सकते हैं. 

चीनी

मोटापे की दूसरी सबसे बड़ी वजह है चीनी. जी हां ज्यादा चीनी के सेवन से भी मोटापा तेजी से बढ़ता है. व्हाइट शुगर शरीर का वजन बहुत तेजी से बढ़ाती है. अगर आपको मीठा खाना है तो और फलो और जूस का सेवन कर सकते हैं क्योंकि ये नैचुरल स्वीट में आते हैं और शरीर को नुकसान नहीं करते. लेकिन चीनी आपके शरीर के वजन के लिए बहुत नुकसानदेय होती है. 

सफेद ब्रेड

बहुत से लोग सुबह का नाश्ता सफेद ब्रेड से करते हैं. अगर आपको बैली फैट को कंट्रोल करना है तो सफेद ब्रेड को डाइट से बाहर करना होगा. इससे मोटापा बहुत तेजी से बढ़ता है औऱ ये शरीर में जाकर हाई कोलेस्ट्रोल का भी कारण बनती है. अगर आपको खानी ही है तो आपको होल व्हीट ब्रेड या ब्राउन ब्रेड का सेवन करना चाहिए.

मैदा

मैदा से बनी चीजें, खासकर मैदा से बनी चीजें जो तेल में फ्राई की जाती हैं, इनसे मोटापा बहुत तेजी से बढ़ता है. मैदा रिफाइंड फ्लोर है और इसमें कोलेस्ट्रोल बढ़ाने वाले गुण हैं. हालांकि हमारे देश में मैदा बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है लेकिन अगर आप डाइट में इसका इनटेक कम करेंगे तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

डेयरी प्रोडक्ट्स

Weight Control Tips: हालांकि अच्छी सेहत के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स काफी फायदेमंद कहे जाते हैं लेकिन इनका ज्यादा सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है. इसलिए पनीर, चीज और बटर जैसी चीजों को अपनी डाइट में कम करके आप बढ़ते मोटापे पर काबू पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आपका वज़न कम है? अपना वजन बढ़ाने के लिए आपको कौन से टिप्स अपनाने चाहिए?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *