Captain Miller Teaser: कैप्टन मिलर का टीजर हुआ आउट!

Captain Miller Teaser: कैप्टन मिलर का टीजर हुआ आउट!

Captain Miller

Captain Miller Teaser: पैन इंडिया फिल्मे बनाने को टेंड्र में साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज के कई नाम आगे आ चुके हैं. इंडियन सिनेमा फैन्स को इस लिस्ट में धनुष को देखने की इच्छा बहुत जोर से रही है. तमिल सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर्स में शामिल धनुष, अपनी इंडस्ट्री के तो स्टार हैं ही. लेकिन उनके फैन्स पूरे इंडिया में बहुत हैं. धनुष ने जब हिंदी में रांझणा फिल्म से डेब्यू किया तो उनका काम लोगों के दिल में उतर गया. इस फिल्म में उनका किरदार, मॉडर्न हिंदी फिल्मों के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है. वही अतरंगी रे में भी धनुष ने अपने काम से एक बार फिर हिंदी दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया.

भौकाली है धनुष की पैन इंडिया का टीजर

Captain Miller Teaser: ऐसे में धनुष को एक प्रॉपर धांसू पैन इंडिया फिल्म में देखना बहुत सारे लोगों का सपना है. इसलिए जब उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘कैप्टन किलर’ अनाउंस हुई थी तभी से जनता बहुत एक्साइटेड थी.

हालांकी अभी तक मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर ही शेयर किया था. लेकिन धनुष के जन्मदिन पर मेकर्स ने आखिरकार ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर शेयर कर दिया है. इस टीजर को देखकर ही पता लगता है कि ये फिल्म कितनी धांसू होने वाली है.  वही आपको बता दे की फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त बहुत सारी ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि इसकी कहानी श्रीलंका की तमिल मिलिटेंट संगठन लिट्टे के एक रियल लाइफ लड़ाके कैप्टन मिलर पर बेस्ड है.

लेकिन डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन ने ये कन्फर्म किया था कि ऐसा नहीं है. दरअसल, फिल्म में धनुष के किरदार का नाम कैप्टन मिलर है. ऐसा लगता है जैसे धनुष के किरदार का कोई आर्मी बैकग्राउंड है. कैप्टन मिलर का टीजर देखकर लगता है जैसे ये भारत के किसी सुदूर इलाके में, ब्रिटिश सेना के खिलाफ खड़ी आम जनता की लड़ाई की कहानी है. वैसे आपको कैप्टन मिलर का टिजर कैसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताइये.

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की झलक देख मची खलबली, संजय दत्त का आया नया लूक

Spread the News

2 thoughts on “Captain Miller Teaser: कैप्टन मिलर का टीजर हुआ आउट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *