Taali Teaser: क्या ताली बॉलीवुड मूवी को मात दे पाएगी?
Taali Teaser: मै गौरी, कोई हिजड़ा बुलाता है तो कोई सोशल वर्कर, कोई नौटंकी तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी है इसी सफर की गाली से ताली तक. ये डायलॉक है आर्या फेम सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली का. 47 सेकेंड का ये टीजर आपको वेब सीरीज देखने के लिए बेहद मजबूर कर देगा. इस वेब सीरीज में सुष्मिती सेन इतनी धमाकेदार लग रही है कि आप उनकी तारीफ करते नही थकेंगे दरअसल, सुष्मिती ने इस किरदार को बेहद खुबसुरती से निभाया है. ताली के टीजर में उनकी मेहनत साफ तौर पर देखी जा सकती है.
क्या ताली हमारी उम्मीदो पर खरी उतरेगी?
Taali Teaser: आपको बता दे की ताली का टीजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाई है. दरअसल, सुष्मिता इस रोल में हूबहू गौरी जैसी दिख रही हैं. इतनी ही नही उनकी दमदार पर्सनैलिटी ट्रेलर देखने के लिए भी दर्शकों को बेकरार कर देती है.
वही अगर बात ताली के रीलीज डेट की बात करें तो तो सुष्मिता सेन की वेब सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी. जहां एक तरफ थिएटर में गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्में आ रही हैं वहीं ओटीटी पर आपको ताली का धमाका देखने को मिलेगा.
अब ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है की आखिर कौन है गौरी सावंत जिनके उपर ये वेब सीरीज बनी है. बता दे की ट्रांसजेंडर गौरी सावंत एक एक्टिविस्ट हैं, जो विक्स के ऐड में नजर आ चुकी हैं. इस विज्ञापन में वो छोटी सी बच्ची के साथ नजर आई थीं. गौरी के इस विज्ञापन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. गौरी सावंत अपने नेक कामों की वजह से बच्चन साहब के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुकी हैं.
गौरी सावंत का जन्म पुणे की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. गौरी सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव हैं. वो महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिये काम करती हैं. बेसहारा लोगों के लिये गौरी एक एनजीओ भी चलाती हैं. गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित सीरीज ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. आपको कैसी लगी सुष्मिता सेन की ताली वेब सीरीज हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: ऐसी फिल्मों पर हो सकती है 3 साल की सज़ा!
1 thought on “Taali Teaser: क्या ताली बॉलीवुड मूवी को मात दे पाएगी?”