यूपी में 2024 के लिए तैयारी पूरी, क्या यूपी की जनता 2024 में लाएगी बदलाव?

UP 2024 Election: यूपी में 2024 के लिए तैयारी पूरी

DESH KI BAAT

UP 2024 Election: 2024 में यूपी को लोकसभा चुनाव में मील के पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है.

जहां 80 सीटों के लिए सभी पार्टियां साम दाम दंड भेद लगा रही है.

इसी कड़ी में सत्ता पक्ष टिफिन बैठक कर रहा है तो वहीं विपक्ष बैठक पर बैठक कर रहा है.

वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रिमो मायावती ने आज एक बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई.

बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी

UP 2024 Election: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है.

इसी सिलसिले में उसने यूपी में सांसदों से परफार्मेंस रिपोर्ट कार्ड मांगा है, जिसके लिए उनको एक फार्म भेजा गया है.

इस फॉर्म में सभी सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट मांगी गई है और पूछा गया कितने घरों तक पहुंचे.

बीजेपी ने सभी सांसदों को दो पन्नों के नोट्स के साथ तीन फॉर्म भेजा है.

इस फॉर्म को भरकर उन्हें प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा करना है.

इसमें उनसे पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसदों ने कितना काम किया है.

साथ ही यह आगे के टारगेट भी दिए गए हैं. इस रिपोर्ट की उनके 2024 के टिकट में भी भूमिका रहेगी.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या समझाया

UP 2024 Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर पीडीए का अर्थ समझाया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें.

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि पीडीए मूल रूप से पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के शोषण, उत्पीड़न, उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई चेतना और समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं.

जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें.

वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीएसपी की लखनऊ में बुधवार को बैठक हुई.

इस बैठक में यूपी स्टेट, सभी मंडल और सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए.

मायावती ने बैठक में यूपी और देश के बदलते हालात और संबंधित खास घटनाओं पर रणनीतिक चर्चा की.

इसके साथ ही संगठन की मजबूती और बीएसपी के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने के अलावा जिलावार प्रगति रिपोर्ट को लेकर आगे नए जरूरी दिशा-निर्देश पर निष्ठापूर्वक अमल करने की हिदायत दी.

यें भी पढे़ं: 2024 के लिए माया का आखिरी दांव, किसका पल्ला पड़ेगा भारी!

Spread the News

1 thought on “यूपी में 2024 के लिए तैयारी पूरी, क्या यूपी की जनता 2024 में लाएगी बदलाव?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *