राहुल की दिल्ली टू चंडीगढ़ ट्रक की सवारी
Rahul Gandhi Truck Trip: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ वक्त से देश की जनता को चौंकाने का काम कर रहे हैं. कभी भारत जोड़ो यात्रा कर लाखों की तदाद में आवाम को खुद के साथ शामिल कर तो कभी छोटे बच्चों को कंधों पर बैठा कर. अब चाहे ये सब चुनावी हो लेकिन इसी कड़ी में राहुल ने सोमवार की रात ट्रक ड्राइवर की समस्या सुनने के लिए ट्रक की सवारी की.
राहुल की ट्रक वाली ट्रिप (Rahul Gandhi Truck Trip)
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी का एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो क्लिप ट्वीट किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी ट्रक (Rahul Gandhi Truck Trip) पर सवार हो रहे हैं.
कांग्रेस ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, ”जननायक राहुल गांधी जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे. राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफ़र किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं. इनकी अपनी समस्याएं हैं. इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया.”
आम लोगों से जारी है राहुल की मुलाकातों का दौर
राहुल गांधी की रणनीति आजकल बिल्कुल अलग तेवर में दिख रही है. वह आम लोगों से आम जगहों पर मिलते हैं और बात करते दिखते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी राहुल कॉलेज में स्टूडेंट्स से मिलने चले गए थे और सिटी बस में बैठकर लोगों से बात करते दिखे थे. राहुल ने बस में महिला पैसेंजरों से बात की थी. इसके अलावा हाल में राहुल गांधी दिल्ली यूनिवर्सिटी एक होस्टल में अचानक चले गए थे.