भारत के स्वर्ग श्रीनगर में G-20 बैठक का आयोजन

G-20 summit in india

G-20 summit in india

G-20 Summit in Srinagar:- जम्मू-कश्मीर में आज से जी-20 की बैठक की शुरूआत हो रही है. भारत के लिए G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मेज़बानी करना किसी गौरव से कम नहीं है.

जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप में 25 देश शामिल होने जा रहे हैं, जिनमें 150 डेलिगेट्स हिस्सा लेने भारत पहुंच रहे हैं. ये सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा.

G-20 समिट के लिए क्या-क्या व्यवस्था की गई

इस बड़े सम्मेलन के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से BSF और मार्कोस की टुकड़ियों की तैनाती की गई है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. तमाम देशों के प्रतिनिधियों के आने की भी शुरूआत हो चुकी है.

कौन-कौन से देश G-20 समिट का हिस्सा नहीं होंगे

भारत का पड़ोसी देश चीन, पकिस्तान इसके अलावा तुर्किए और सऊदी अरब इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं होंगे. G-20 समिट कई मायनों में खास है.

श्रीनगर का शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी SKICC पूरी तरह से विदेशी मेहमानों की मेज़बानी के लिए तैयार है. कश्मीर घाटी में साल 1986 के बाद यह अपनी तरह का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है.

डल झील में नौंसेना का मार्कोस दस्ता और सीआरपीएफ के वाटर विंग के जवान तैनात किए गए हैं.

कश्मीर धरती का स्वर्ग

G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के आयोजन के लिए श्रीनगर से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती है. क्योंकि भारत में टूरिज्म के लिहाज़ से यकीनन सबसे खूबसूरत जगह यहीं धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में होना है.

धारा 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर के आवाम के लिए ये एक बड़ा मौका है.. कश्मीर की रौनक वापस लौटते देखने लोग तरस गए थें

क्या बदलाव आए कश्मीरी लोगों में

कश्मीर का मंजर बदल रहा है। पहले पाकिस्तान से हड़ताल की कॉल आती थी और श्रीनगर में दुकानें बंद होती थी। आज श्रीनगर के अंदर और बाहर से हड़ताल की कॉल आती है लेकिन लोग अपने काम जारी रखते हैं। आज आम इंसान की मानसिकता बदली है

भारत में कहां-कहां हुआ G-20 का आयोजन ?

पहली बार G-20 की बैठक फरवरी में गुजरात के रण में हुई थी

दूसरी बार अप्रैल महीने में इस बैठक का आयोजन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ था

22 से 24 मई तक G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप का आयोजन धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में हो रहा है

कश्मीर में इस बैठक का उद्देश्य

भारत में समृद्ध और विविध सांस्कृतिक पहचान को पेश करना

देश की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना

जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप: फिल्म पर्यटन पर भी होगी बाते

स्पेन, सिंगापुर, मॉरिशस, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत। फिल्म पर्यटन के वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ-साथ, आर्थिक लाभ पर

फिल्म पर्यटन के लिए राष्ट्रीय रणनीति के मसौदे का अनावरण करना प्रमुख एजेंडा

बैठक के पांच प्रमुख उद्देश्य

हरित पर्यटन/ Green Tourism

डिजिटलीकरण

कौशल / स्किल्स

MSME

गंतव्य प्रबंधन/ Destination Management

G-20 में शामिल होने वाले प्रमुख देश

भारत

अमेरिका

अर्जेंटीना

ब्राजील

ऑस्ट्रेलिया

कनाडा

मैक्सिको

तुर्की

इंडोनेशिया

दक्षिण कोरिया

जापान

चीन

जर्मनी

यूके

सऊदी अरब

दक्षिण अफ्रीका

इटली

फ्रांस

रूस

यूरोपीय संघ 

भारत में आयोजित G-20 में हिस्सा लेने से किनारा करने वाले देश

चीन

तुर्की

सऊदी अरब

यें भी पढ़े:- भारतीय रिर्जव़ बैंक का बड़ा फैसला-2000 हजार के नोट हुए बैन

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *