कर्नाटक सीएम को लेकर दिल्ली में दस्तक तेज
Karnataka CM Race: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में हलचल तेज है. सुबह से ही मुलाकातों का दौर जारी है. सबसे पहले तो दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार सिद्धरमैया से हुई. इसके बाद राज्य के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की.
बुधवार सुबह ही कर्नाटक के विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.
सिद्धरमैया हो सकते हैं सीएम-सूत्र
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर जद्दोजहद तेज है. हालांकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धरमैया क नाम सीएम पद के लिए तय माना जा रहा है. गुरूवार को वो मुख्यमंत्री की शपथ भी ले सकत हैं. लेकिन डीके शिवकुमार के समर्थक भी उनके मुख्यमंत्री बनने को लेकर मांग कर रहे हैं. ऐसे में कॉमप्रमाइज वाली स्थिति के बारे में भी विचार किया गया था. लेकिन कोई बात नहीं बनी.
50:50 फार्मूले पर नहीं बनी बात (Karnataka CM Race)
इसके अलावा ढाई-ढाई साल और दो- तीन साल के मुख्यमंत्री वाले फॉर्मूले को लेकर भी चर्चाएं की गई थी लेकिन बात नहीं बनी.
नए नेतृत्व को मिलना चाहिए मौका
डीके शिवाकुमार का तर्क ये है कि कर्नाटक में कांग्रेस को फिर से उन्होंने खड़ा किया है. ऐसे में मौका उनको मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के दौरान कहा था कि सिद्धरमैया सत्ता का सुख भौग चुके है. तो फिर नया कैंडिडेट क्यों नहीं. तो अब देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि कर्नाटक की कमान किसे मिलती है.
पार्टी की कोशिश सब को साथ लेकर चलें
क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ध्यान इस ओर भी है अगर सिद्धरमैया को कमान मिलती है तो डीके शिवकुमार (Karnataka CM Race) को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. कांग्रेस हरेक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. क्योंकि वो नहीं चाहती कि कर्नाटक की भी हाल राजस्थान या मध्यप्रदेश जैसा हो.