सुकमा में मुठभेड़, पुलिस ने माओवादी कमांडर को मारने का दावा किया

Maoist Attack

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के माओवाद प्रभावित (Maoist Effected) सुकमा ज़िले (Sukama District) में पुलिस (Police) ने डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (District Reserve Guard) के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि भेज्जी थाने के दंतेशपुरम इलाके (Danteshpuram Area) में सुरक्षाबल के जवान माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए निकले थे. सुबह दंतेशपुरम के इलाके में माओवादियों की एक टुकड़ी के साथ उनकी मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के शव बरामद किए हैं. मारे गए लोगों में से एक, माओवादी एलओसी कमांडर एर्रा पर आठ लाख का इनाम था.

पुलिस ने मौके से कई हथियार भी बरामद करने का दावा किया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

ज़िले के एसपी सुनील शर्मा ने कहा, “एक कमांडर और डिप्टी कमांडर का शव बरामद किया गया है. कई माओवादियों को गोली लगी है. इलाके में पहले से मौजूद सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवान मिल कर इलाके में तलाशी अभियान शुरु कर चुके हैं.”

एक दिन पहले भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने का दावा किया गया था.

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही दंतेवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड यानी डीआरजी के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में डीआरजी के 10 जवानों समेत 11 लोग मारे गए थे.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *