यूपी पुलिस ने क्यों कहा कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं ?

UP Police on Virat Gambhir

PC: Social Media

UP Police on Virat Gambhir: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच रविवार को आईपीएल में हुई बहस का उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनूठे और अलग अंदाज़ में भुनाया है.

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा है, ‘‘कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें.’’

बहस करें परहेज़ (UP Police on Virat Gambhir)

इस ट्वीट में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police on Virat Gambhir) ने दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई उस बहस की तस्वीर भी पोस्ट की है.

साथ ही लिखा है, ‘‘बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.’’

कोहली-गंभीर विवाद

टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान जब मैच ख़त्म हुआ और खिलाड़ी स्पोर्ट्स जेसचर के तौर पर एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब विराट कोहली और लखनऊ के अफ़ग़ान खिलाड़ी नवीन उल हक़ के बीच बहस हुई.

इस बीच में लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी आए और विराट कोहली उन्हें कुछ समझाते दिखे.

कुछ देर बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मामले को शांत कराने की कोशिश में दिखे. ये मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा. फैन्स ट्विटर पर घटना के वीडियो शेयर करने लगे.

साथ ही सजा के तौर पर विराट और गंभीर की मैच फीस को 100 फीसदी काट दिया गया.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *