KKK: Sumedh Mudgalkar की खतरों का खिलाड़ी में एंट्री

Sumedh Mudgalkar

टीवी का बेहद ही पॉपुलर रियालिटी शो “खतरों के खिलाड़ी” 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। उससे पहले एक-एक करके इसके कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि टीवी के ही बेहद फेमस शो ‘राधा कृष्णा’ में नजर आए एक्टर सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar) भी इसमें एंट्री ले सकते हैं।

सुमेध मुद्गलकर की हो सकती है ख़तरों का खिलाड़ी में एंट्री

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) टीवी का टॉप फेवरेट रियालिटी शो है। हर साल लोगों में इसका क्रेज देखने को मिलता है। एक बार फिर ये फैंस के बीच नए कंटेस्टेंट के साथ लौटने को तैयार है। शो को शुरू होने में अभी कुछ वक्त बाकी है। उससे पहले ही फैंस में इसके कंटेस्टेंट को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है। एक-एक करके इसके कई सारे कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं। अब खबर आ रही है कि राधा कृष्णा फेम सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar) इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं।

‘अलीबाबा 2’ में आ रहे हैं नजर

सोर्सेज की मानें तो, सुमेध मुद्गलकर और मेकर्स के बीच इन दिनों बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो एक्टर की एंट्री को जल्द ही कंफर्म किया जाएगा। इसके साथ ही सुमेध मुद्गलकर की सीरियल ‘अलीबाबा 2’ में एंट्री हो गई है। बता दें कि इस शो के लिए अब तक शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, नायरा बनर्जी, अर्जित तनेजा, साउंडस मौफकीर, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद और शरद मल्होत्रा का नाम कंफर्म हो गया है।

‘राधा कृष्णा’ से मिली पहचान

बता दें कि सुमेध मुद्गलकर टीवी सीरियल ‘राधा कृष्णा’ से फेम में आए थे। लंबे वक्त तक इन्हें इस शो में फैंस का दिल जीतते हुए देखा गया था लेकिन अब लग रहा है कि एक्टर को चैलेजिंग रोल करने हैं। शायद इसीलिए उन्हें पहले अलीबाबा 2 को हां कहा और अब खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ सकते हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *