जो बाइडन ने की 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा, कमला हैरिस भी होंगी उप राष्ट्रपति की रेस में शामिल

Joe Biden/2024 Elections in America

Joe Biden, President of America, Reuters

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुष्टि की है कि वो 2024 में दोबारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने एक प्रोमोशनल वीडियो में अपने इस फ़ैसले की घोषणा की है.

तीन मिनट के इस वीडियो में उनके दोबारा चुनाव लड़ने की घोषणा को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया गया है. इस वीडियो में एक शब्द ‘आज़ादी’ पर ख़ासा ज़ोर है.

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीडियो में कहा है कि गर्भपात का अधिकार, लोकतंत्र की रक्षा, मतदान का अधिकार और सामाजिक सुरक्षा 2024 में चुनाव के उनके सबसे अहम मुद्दे होंगे.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के पास यह विकल्प होगा कि वो अगली पीढ़ी को ‘अधिक या कम स्वतंत्रता’ और ‘अधिक या कम अधिकार’ देना चाहते हैं.

वीडियो के साथ जारी की गई प्रेस रिलीज़ में बाइडन ने पुष्टि की है कि व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार जूली चावेज़ रोड्रिगेज़ उनकी कैंपेन मैनेजर होंगी.

कमला हैरिस भी लड़ेंगी चुनाव

जो बाइडन ने जहां दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है वहीं उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कहा है कि वो भी दोबारा उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी.

साल 2020 में 58 साल की कमला हैरिस देश में पहली महिला उप-राष्ट्रपति बनी थीं.

Kamala Harris, Vice President of America, Reuters

इसके साथ ही वो पहली अफ़्रीकी-अमेरिकी और एशियाई-अमेरिकी मूल की उप-राष्ट्रपति थीं.

उन्होंने ट्वीट करके घोषणा की है कि वो दोबारा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “एक अमेरिकी होने के नाते हम स्वतंत्रता और अधिकार में विश्वास रखते हैं. हमें विश्वास है कि हमारा लोकतंत्र उतना ही मज़बूत होगा जितना हमारी इसके लिए लड़ने की इच्छा है. इसी वजह से जो बाइडन और मैं दोबारा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.”

Spread the News

1 thought on “जो बाइडन ने की 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा, कमला हैरिस भी होंगी उप राष्ट्रपति की रेस में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *