अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित
ATiq Murder Case: अतीक अशरफ हत्याकांड में प्रयागराज के शाहगंज थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.
निलंबित किए गए थाना प्रभारी का नाम अश्विनी कुमार सिंह है.
पुलिस की बनाई विशेष जाँच टीम (एसआईटी) ने मंगलवार को सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जिसके बाद बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को अतीक़ अहमद पर गोलियां चलाने वाले तीनों अभियुक्तों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
एसआईटी ने कोर्ट में अभियुक्तों से पूछताछ के लिए उनकी पुलिस रिमांड के लिए अर्ज़ी दी थी.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हमलावर
तीनों अभियुक्तों को 16 अप्रैल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. अतीक़ अहमद पर हमला करने वालों की पहचान अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी के तौर पर हुई है.
तीनों अभियुक्तों को अब 23 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोमवार को इन तीनों को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ की जेल में शिफ़्ट किया गया था.
सरेआम हुई थी अतीक अशरफ की हत्या
बीते शनिवार रात करीब 10:35 बजे जब अतीक और अशरफ मेडिकल जांच के लिए जा रहे थे तब तीन अज्ञान हमलावरों ने मीडिया कैमरे के सामने पुलिस की मौजुदगी में सरेआम गोली मारकर हत्या (ATiq Murder Case) कर दी थी. तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे, उन्होंने उसी वक्त हमला किया जब अतीक और अशरफ को मीडिया के कैमरों ने कुछ सवाल जवाब के लिए घेर लिए थे. और दोनों ही भाई मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे.
तभी अचानक एक हमलावर ने अपना कैमरा और दूसरे ने माइक छोड़कर अतीक के सिर पर गोली मार दी थी. और अगले ही पल जब तक अशरफ कुछ समझ पाता, उसे भी गोली मार दी गई. दोनों गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.