तेजस्वी यादव के ‘अतीक जी’ कहने पर सुशील मोदी बोले- जैसे रिश्तेदार की मौत हुई हो
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गैंगस्टर अतीक़ अहमद को ‘अतीक जी’ कहने पर बीजेपी ने उनकी कड़ी निंदा की है.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि ‘दिग्विजय सिंह ने कहा ओसामा जी और डिप्टी सीएम कह रहे हैं अतीक जी. एक गुंडा, माफ़िया, आतंक, अत्याचार, अधर्म के प्रतीक गैंगस्टर के अंत होने पर ये लोग बहुत दुखी हैं.’
“कैसे मारा गया ये महत्वपूर्ण नहीं है, एक आतंक का प्रयाय गुंडा और गैंगस्टर मारा गया है.”
“उसके प्रति दुख प्रकट कर रहे हैं और उसकी मौत पर ऐसे विलाप कर रहे हैं जैसे उनके किसी सगे रिश्तेदार की मौत हो गई हो.”
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अतीक़ अहमद की मौत पर टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा था, “यूपी में अतीक़ जी का नहीं बल्कि क़ानून का जनाज़ा निकला है. पुलिस कस्टडी में जहां सबसे ज़्यादा हत्याएं हुई हैं तो वो यूपी में हुई हैं.”